तेहरान। अमेरिका और भारत के बाद पाकिस्तान पर सर्जीकल स्ट्राइक करने वाला इरान तीसरा देश बन गया है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों ने 2018 में इरानी बार्डर गार्डस के जवानों को अगवा कर के अभी तक अपने कैद में रखा था। अपने सैनिको को छुड़ाने के लिए इरान ने पाकिस्तान के ऊपर सर्जीकल स्ट्राइक जैसी घटना को अंजाम दिया है। इस सर्जीकल स्ट्राइक को बीते मंगलवार को अंजाम दिया गया है।
ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स आईआरजीसी ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से अपने दो सैनिकों को भी छुड़ा लिया है।
आईआरजीसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए बलोचिस्तान में घुसकर जैश अल.अदल के कब्जे से अपने सैनिकों को मुक्त कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान के आतंकियो के साथ साथ कुछ सेना के सैनिको को भी मारा गया है क्योंकि वो आतंकियो को कवर कर रहे थे।