समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने हैं। उनके खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहा है। यही नहीं कुछ लोग विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ और सिर काटने तक का भी बयान दे चुके हैं। इस पर सपा नेता ने पलटवार किया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने हैं। उनके खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहा है। यही नहीं कुछ लोग विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की जीभ और सिर काटने तक का भी बयान दे चुके हैं। इस पर सपा नेता ने पलटवार किया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।’
अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 27, 2023
बता दें कि, बीते 24 जनवरी को अखिल भारत हिंदू महासभा के एक नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्य की जभी काटने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। अब इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पलटवार किया है।