HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Taapsee Pannu को Kangana Ranaut का जवाब, कहा-बी ग्रेड सोच… इस देश का बोझ

Taapsee Pannu को Kangana Ranaut का जवाब, कहा-बी ग्रेड सोच… इस देश का बोझ

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  किसान आंदोलन के मुद्दे पर बड़बोली कंगना ने जुबानी जंग छेड दी है। अब इस बारे में तापसी पन्नू कुछ देर पहले ही बॉलीवुड सितारों को लेकर एक ट्वीट किया था। तापसी ने उन बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा था जिन्होंने विदेशी कलाकारों के ट्वीट का जवाब देने के लिए खूब ट्वीट किए।

पढ़ें :- Trishna Roy Miss Teen Universe 2024 : मिस टीन यूनिवर्स 2024 तृष्णा रॉय, बोलीं- मैं बाहर से मॉडर्न और दिल से हूं ट्रेडिशनल

आपको बता दें, इस ट्वीट में तापसी पन्नू ने साफगोई के साथ कहा था कि प्रोपेगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। अब उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है और उन्होंने तापसी पन्नू को एक बार फिर बी ग्रेड बताया है। कंगना रनौत उन्हें पहले भी बी ग्रेड एक्ट्रेस बता चुकी हैं

देश के लिए बोझ 

पढ़ें :- Monalisa ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट फोटो, फैन दे दिए गजब रिएक्शन

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी आस्था, मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है, यही धर्म भी है…फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस देश का बोझ…इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड कहती हूं…इनको नजरअंदाज करें…’

तापसी पन्नू ने दिया जवाब 

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए लिखा ट्वीट किया था और लिखा था, ‘यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है।

पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...

एक मजाक आपके विश्वास को कुरेदता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...