HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Taj Mahal Case : इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्‍ख टिप्‍पणी, कहा- PIL सिस्टम का न बनाएं मजाक

Taj Mahal Case : इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्‍ख टिप्‍पणी, कहा- PIL सिस्टम का न बनाएं मजाक

Taj Mahal Case : ताजमहल के 22 कमरों को खोलने को लेकर याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)  की लखनऊ बेंच में सुनवाई हो रही है। जस्टिस डीके उपाध्‍याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच में यह सुनवाई हो रही है। इस दौरान जस्टिस डीके उपाध्‍याय (Justice DK Upadhyay) ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Taj Mahal Case : ताजमहल के 22 कमरों को खोलने को लेकर याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)  की लखनऊ बेंच में सुनवाई हो रही है। जस्टिस डीके उपाध्‍याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच में यह सुनवाई हो रही है। इस दौरान जस्टिस डीके उपाध्‍याय (Justice DK Upadhyay) ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। उन्‍होंने जनहित याचिका की व्‍यवस्‍था का दुरुपयोग न करने की बात कही। यह भी कहा हि कल आप आएंगे और कहेंगे कि हमें माननीय जज के चेंबर में जाने की इजाजत चाहिए।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट ने कहा कि आप मानते हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने नहीं बनाया है? क्‍या हम यहां कोई फैसला सुनाने आए हैं? जैसे कि इसे किसने बनवाया था या ताजमहल की उम्र क्‍या है? आपको जिस बारे में पता नहीं है, उस पर रिसर्च करिए। जाइए एमए कीजिए, पीएचडी कीजिए, अगर आपको कोई संस्‍थान रिसर्च करने से रोक रहा है तो फिर हमारे पास आइए। हाई कोर्ट ने कहा कि आपने ताजमहल के 22 कमरों की जानकारी किससे मांगी?

इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हमने अथॉरिटी से जानकारी मांगी थी। तब हाई कोर्ट ने कहा कि यदि उन्‍होंने कहा है कि सुरक्षा कारणों से कमरे बंद हैं तो यह जानकारी है। यदि आप इससे संतुष्‍ट नहीं हैं तो इसे चुनौती दें।

कोर्ट में याचिकाकर्ता ने उन कमरों में जाने की इजाजत मांगी। इस पर हाई कोर्ट ने तल्‍ख टिप्‍पणी करते हुए कहा कि कल आप आकर कहेंगे कि हमें माननीय जजों के चैंबर में जाना है। कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका का मजाक न बनाएं। इसके बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए 2 बजे का समय तय कर दिया।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...