बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी कई स्टार ऐसे हैं जिन्होने अभी तक शादी नहीं की। लेकिन आज हम तनीषा मुखर्जी की जो 43 साल की उम्र में भी शादी नहीं की, ऐसे में तनीषा मुखर्जी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी कई स्टार ऐसे हैं जिन्होने अभी तक शादी नहीं की। लेकिन आज हम तनीषा मुखर्जी की जो 43 साल की उम्र में भी शादी नहीं की, ऐसे में तनीषा मुखर्जी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक खबर के अनुसार, तनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी फिल्मों को लेकर कई अनसुने किस्से सुनाये जिन्हे जान आप हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें, उन्होने अपनी शादी को लेकर बात की और उन्होने बताया उनका बेहद शानदार परिवार है, जो उन्हें कभी भी शादी करने के लिए दबाव नहीं बनाता है। तनीषा मुखर्जी का यह भी कहना है कि वह अभारी हैं कि उन्हें ऐसा परिवार मिला है।
उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा,’नहीं, मेरे परिवार ने कभी मुझ पर दबाव नहीं बनाया। मेरा परिवार अद्भुत है। क्योंकि आज मेरे पास यह शानदार जिंदगी है। मैं बहुत अभारी हूं और मेरे पास एक अद्भुत जिंदगी है इसलिए मैं इसके बारे में ऐसा नहीं सोचती।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
तनीषा मुखर्जी जल्द शॉर्ट फिल्म लाइफ इज शॉर्ट में नजर आने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म का जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘मैं आपको बता रही हूं, मेरी मां ने हमेशा मुझसे यह कहा है कि जिंदगी को जियो और इसलिए वह इस बात को महत्व देती हैं।
इसलिए हमने यह फिल्म (लाइफ इज शॉर्ट) की। क्योंकि मेरी दादी भी यही कहती थीं- ‘अपनी जिंदगी के हर पल को जियो क्योंकि जिंदगी सच में छोटी है’। जब विक्रम (लाइफ इज शॉर्ट के निर्देशक) इस शीर्षक के साथ आए, तो मैं हम तो सब चर्चा करने लगे। यह बात हर जगह लागू होता है, यह आपकी जिंदगी के हर क्षेत्र पर लागू होती है।’