HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tasleem Ahmed jeevan Parichay : तसलीम अहमद ने नज़ीबाबाद सीट पर दौड़ाई सपा की साइकिल

Tasleem Ahmed jeevan Parichay : तसलीम अहमद ने नज़ीबाबाद सीट पर दौड़ाई सपा की साइकिल

Tasleem Ahmed jeevan Parichay : यूपी के बिजनौर जिले (Bijnor District) में निर्वाचन क्षेत्र - 17, नज़ीबाबाद सीट (Constituency - 17, Najibabad seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के टिकट पर तसलीम अहमद (Tasleem Ahmed) विधायक चुने गए हैं। तस्लीम अहमद (Tasleem Ahmed) ने बिजनौर जिले (Bijnor District)  की नजीबाबाद विधानसभा सीट से वर्ष 2012 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tasleem Ahmed jeevan Parichay : यूपी के बिजनौर जिले (Bijnor District) में निर्वाचन क्षेत्र – 17, नज़ीबाबाद सीट (Constituency – 17, Najibabad seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के टिकट पर तसलीम अहमद (Tasleem Ahmed) विधायक चुने गए हैं। तस्लीम अहमद (Tasleem Ahmed) ने बिजनौर जिले (Bijnor District)  की नजीबाबाद विधानसभा सीट से वर्ष 2012 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा था। इससे पूर्व वह बसपा (BSP) में थे। तसलीम अहमद (Tasleem Ahmed) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2017 (Uttar Pradesh Assembly Elections, 2017) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी राजीव कुमार अग्रवाल (Rajeev Kumar Agarwal) को 2,002 मतों से पराजित कर जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  की साइकिल दौड़ाई ।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम-तसलीम अहमद
निर्वाचन क्षेत्र – 17, नज़ीबाबाद
जिला – बिजनौर,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- शमीम अहमद
जन्‍म तिथि- 15 फरवरी, 1960
जन्‍म स्थान- नजीबाबाद
धर्म- इस्लाम
जाति- मुस्लिम पिछड़ी जाति (शेख)
शिक्षा- साक्षर
विवाह तिथि- 31 मई, 1989
पत्‍नी का नाम- फरहत परवीन
सन्तान- एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय- व्यापार (दुकान आदि)
मुख्यावास: मोहल्ला- सबनीग्राम, नजीबाबाद, जनपद- बिजनौर

राजनीतिक योगदान
2012, मार्च सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...