HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Uganda-Kenya border road accident : युगांडा-केन्या बॉर्डर पर भयानक सड़क हादसा, 20 की मौत, 50 घायल

Uganda-Kenya border road accident : युगांडा-केन्या बॉर्डर पर भयानक सड़क हादसा, 20 की मौत, 50 घायल

केन्या की राजधानी नैरोबी की ओर जा रही एक बस उस समय हादसे  का शिकार हो गई  जब उसने युगांडा से सीमा पार किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Uganda-Kenya border road accident : केन्या की राजधानी नैरोबी की ओर जा रही एक बस उस समय हादसे  का शिकार हो गई  जब उसने युगांडा से सीमा पार किया। खबरों के अनुसार,पुलिस ने रविवार को कहा कि युगांडा से सीमा पार करने के तुरंत बाद बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इक्कीस लोगों की मौत हो गई।युगांडा के एल्गन क्षेत्रीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बस मबाले शहर से आ रही थी और नैरोबी जा रही थी कि इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पढ़ें :- India-China News : LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे मुंह मीठा

इस घटना में हताहत हुए लोगों में अधिकतर युगांडा के नागरिक थे। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से वाहन सड़क से नीचे उतर गया। पुलिस का मानना है कि बस ओवरस्पीड में थी, जब यह हादसा हुआ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...