HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं…पाकिस्तान विदेश मंत्री की मौजूदगी में ​एस. जयशंकर जमकर ​बरसे

सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं…पाकिस्तान विदेश मंत्री की मौजूदगी में ​एस. जयशंकर जमकर ​बरसे

गोवा के पणजी में शुक्रवार को विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक शुरू हो गयी है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने एससीओ के सदस्य देशों को विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जारदारी भी पहुंचे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गोवा के पणजी में शुक्रवार को विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक शुरू हो गयी है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर (Indian Foreign Minister Dr. Jaishankar) ने एससीओ के सदस्य देशों को विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जारदारी (Bilawal Bhutto Zardari) भी पहुंचे हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

एससीओ की बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. Jaishankar) ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर रोक लगनी चाहिए। इसमें सीमा पार से आतंकवाद और अन्य सभी तरह का आतंकवाद शामिल है। एससीओ की बैठक का मूल उद्देश्य आतंकवाद से मुकाबला है।

एस जयशंकर (Dr. Jaishankar)  ने ये भी कहा कि एससीओ में सुधार और इसे आधुनिक बनाने पर भी चर्चा हुई। भारत लंबे समय से मांग कर रहा है कि अंग्रेजी को एससीओ की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाया जाए, जिससे अंग्रेजी बोलने वाले सदस्यों देशों के बीच ज्यादा गहराई से चर्चा हो सके। भारत ने अपने मांग के पक्ष में सदस्य देशों से समर्थन भी मांगा।

 

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...