Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर बोलीं प्रियंका

हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर बोलीं प्रियंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी नेताओं की तरफ से लगातार भाजपा सरकार (BJP government) पर हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके निशाना साधा है।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने 10 सालों में किसान और जवान दोनों को ठगा है : मल्लिकार्जुन खड़गे

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है, जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है, आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने लिखा है कि, भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया। राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा।

 

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी इंद्रदेव सरस्वती महाराज से मुलाकात करने पहुंचे जलगांव आश्रम
Advertisement