HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौत के 51 दिन बाद सऊदी से पहुंचा शव,कोहराम

मौत के 51 दिन बाद सऊदी से पहुंचा शव,कोहराम

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया मशर्की टोला पिपरवास निवासी युवक की सऊदी में मौत हो गई थी। उसका शव 51 दिन बाद उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज::परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया मशर्की टोला पिपरवास निवासी युवक की सऊदी में मौत हो गई थी। उसका शव 51 दिन बाद उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

सऊदी से बुधवार की रात 12:30 बजे जब जयप्रकाश का शव घर पहुंचा तो परिजन बेसुध हो गए। बेटे का शव देखकर माता पिता का कलेजा दहल गया। पत्नी और बच्चों की चीख पुकार से सबकी आंखे नम हो जा रही थीं। गांव में मातम छा गया। जयप्रकाश घर की स्थित सुदृढ करने के लिए 15 माह पहले सऊदी अरब कमाने गया था। वहां बीमार होने के बाद अस्पताल मे भर्ती हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...