HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. दिल्ली पुलिस ने इस दुल्हन का काटा चालान कहा- “वारी वारी जाऊं..करना आपकी सेफ्टी के लिए रियल वरी”

दिल्ली पुलिस ने इस दुल्हन का काटा चालान कहा- “वारी वारी जाऊं..करना आपकी सेफ्टी के लिए रियल वरी”

आजकल प्री वेडिंग शूट में दुल्हन कभी कार के बोनट पर तो कभी बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की रील बनाना बेहद आम हो गया है। दिल्ली पुलिस ने बिना हेलमेट पहने दुल्हन का चालान काटा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

bride riding a scooty without wearing a helmet: आजकल प्री वेडिंग शूट में दुल्हन कभी कार के बोनट पर तो कभी बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की रील बनाना बेहद आम हो गया है। अभी हाल में एक महिला का कार के बोनट पर बैठकर रील बनाते वक्त चालान कटा था।

पढ़ें :- Viral Video : इंडिया गेट पर रसियन गर्ल से युवक ने की ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स बोले-दिल्ली पुलिस क्या आप इस पर कर सकते हैं कार्रवाई?

अब ताजा मामला फिर दिल्ली पुलिस ने बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाे पर दुल्हन का चालान काटा है। साथ ही वीडियो को भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। एक लड़की दुल्हन की ड्रेस में लहंगा पहने बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाते हुए रील बना रही थी। रील वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस दुल्हन पर छह हजार रुपये का चालान भेज दिया।

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दुल्हन का वीडियो शेयर करते हुए संदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में लिखा है कि एक रील के चक्कर में सड़क पर वारी वारी जाऊं..करना आपकी सेफ्टी के लिए रियल वरी है।

थोड़े से लाइक के लिए लाईफ को खतरे में डालना बेवकूफियां। प्लीज रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक लड़की दुल्हन के ड्रेस में मतलब लहंगा पहने हुए बना हेलमेट गाड़ी चलाती नजर आ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...