HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गरजा बुल्डोजर,कब्जा मुक्त हुई खलिहान की भूमि

गरजा बुल्डोजर,कब्जा मुक्त हुई खलिहान की भूमि

गरजा बुल्डोजर,कब्जा मुक्त हुई खलिहान की भूमि

By विजय चौरसिया 
Updated Date

– बेदखली की नोटिस चश्पा करने के बाद हुई कार्रवाई,नौ कब्जेदारो से मुक्त हुई खलिहान की भूमि।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: खलिहान की भूमि से अवैध कबजेदारों से कराया गया मुक्त, मुख्यमंत्री जनता दर्शन में दिए प्रार्थना पत्र पर हुई कार्रवाई,नौ अवैध कब्ज़ेदारों से खाली कराई गई भूमि।

रामनाथ पुत्र सुलई निवासी पुरैनिया तहसील नौतनवा ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में अवैध कब्जे को लेकर एक शिकायत की थी।जिसमे अराजी न0-602 भुमिधरी, व अ0न0- 773 खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की थीं।प्रार्थना पत्र के निर्देश का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार न्यायालय द्वारा  गौरी पुत्र हंसराज,सुरेश व रामकेवल पुत्र कुलकुल,रामभूपाल व शम्भूपाल पुत्र चौथी, चीनका पुत्र जगनमोहन,राजेश चौधरी पुत्र गया, संतराम पुत्र घिराऊ,विजयनाथ पुत्र उदय राज के घर बेदखली का नोटिस 1 अगस्त को चस्पा कर दिया गया।परन्तु 3 अगस्त तक अतिक्रमण नहीं हटा,जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में  राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बल पूर्वक  खलिहान की भूमि को बुल्डोजर से खाली करवा दिया।

इस  दौरान तहसीलदार पंकजशाही, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,प्रभारी कानूनगो कृष्णगोपाल, चौकी प्रभारी खनुआ मनोज कुमार गुप्ता, लेखपाल रमेश गुप्ता, राहुल शर्मा, दीपेंद्र धवल, रामबचन, नागेश्वर दीक्षित समेत सोनौली थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...