HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है, विपक्ष की एकता से महसूस कर रहे खतरा : नीतीश कुमार

केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है, विपक्ष की एकता से महसूस कर रहे खतरा : नीतीश कुमार

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "बैठक बहुत अच्छी रही है। अब हम सब मिलकर लड़ेंगे। 5 तरह के कामों के लिए कमेटी बन गई है। केंद्र सरकार बहुत कुछ कर रही है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात हो रही है। ये तो पहले भी होता था, ये बहुत अच्छा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक मुंबई में आयोजित हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर निर्णय नहीं हुआ लेकिन इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर निर्णय लिया जाएगा। इस बीच पटना पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है। दरअसल, नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम ​भूमिका निभाएं हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “बैठक बहुत अच्छी रही है। अब हम सब मिलकर लड़ेंगे। 5 तरह के कामों के लिए कमेटी बन गई है। केंद्र सरकार बहुत कुछ कर रही है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात हो रही है। ये तो पहले भी होता था, ये बहुत अच्छा है।

साथ ही कहा, बहुत सी चीजें पहले होती थी, जनगणना भी हर 10 साल पर होती थी, लेकिन आपने (भाजपा) नहीं कराया, ये तो होना चाहिए था। कल इन सब पर भी बात हुई। मुझे पहले से ही शक है कि ये पहले चुनाव करा देंगे। विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...