पीएम ने कहा कांग्रेस शाही परिवार चाहता है कि कर्नाटक भारत से "अलग" हो जाए, लेकिन मोदी जी देश ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को भारत के लिए खून बहाते देखा है। ऐसे में क्या एनसीईआरटी से उन तथ्यों को भी मिटाना है?
Karnataka Election 2023: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर किए हमले पर पलटवार किया है। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राज्य को देश के बाकी हिस्सों से अलग करने की वकालत करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी के इसी बयान पर कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पलटवार किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम ने कहा कांग्रेस शाही परिवार चाहता है कि कर्नाटक भारत से “अलग” हो जाए, लेकिन मोदी जी देश ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को भारत के लिए खून बहाते देखा है। ऐसे में क्या एनसीईआरटी से उन तथ्यों को भी मिटाना है?
PM said :
Congress Shahi Parivar wants Karnataka to “secede” from IndiaBut Modiji :
The nation saw them "bleed" for IndiaIndira Gandhi
Rajiv GandhiIs the NCERT going to efface those facts from textbooks ?
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 8, 2023
बता दें कि, पीएम मोदी बीते सात मई को मैसूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस का शाही परिवार कर्नाटक को देश से अलग करना चाहता है। साथ ही ऐसे काम करते हैं जिससे बार-बार संप्रभुता का अपमान होता है। ऐसे में वो राज्य की ‘संप्रभुता’ की रक्षा करना चाहते हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हुबली में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद पीएम मोदी ने पार्टी पर हमले किए हैं।
EC :
Seeks proof from Congress for graft claims against BJPWhat about :
Seeking proof from PM when he accused Congress of " backdoor political negotiations " with those linked to terrorism !पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
Is it that EC dare not seek proof from PM ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 7, 2023
चुनाव आयोग पर साधा था निशाना
यही नहीं एक दिन पहले कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था। उन्होंने ये निशाना एक दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को नोटिस जारी करने को लेकर है। उन्होंने 7 मई को चुनाव आयोग को कहा था कि आयोग को पीएम मोदी से भी कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सबूत मांगना चाहिए। आयोग ने कांग्रेस की ओर से एक विज्ञापन में बीजेपी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सबूत मांगे थे।