HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video: कहीं थक न जाएं मेरे पापा इसलिए नन्हे मासूम ने जो कर दिखाया, लोग कह रहे शाबास बेटा…

Video: कहीं थक न जाएं मेरे पापा इसलिए नन्हे मासूम ने जो कर दिखाया, लोग कह रहे शाबास बेटा…

नन्हे नन्हे हाथों से चिलचिलाती धूप में धक्का लगाते मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नन्हे नन्हे हाथों से चिलचिलाती धूप में धक्का लगाते मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अपने माता -पिता के साथ सैर पर निकले इस मासूम ने कुछ ऐसा कर डाला की वीडियो वायरल हो गया। जिसने भी यह वीडियो देखा खुद को ये कहे बिना रोक नहीं पाया वाह बेटा हो तो ऐसा…..शाबाश बेटा… तो किसी ने याद किया अपने बचपन के दिन। जब वो अपने पिता के साथ साईकिल पर निकलते थे।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में एक आदमी साईकिल चला रहा है। आदमी के साथ  साईकिल पर एक महिला सवार है।  पीछे से एक मासूम सा बच्चा साईकिल को धक्का लगाते नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान

मासूम बच्चा साईकिल से उतर कर धक्का लगाने लगा

पिता फ्लाईओवर पर साइकिल चढ़ा रहे थे, पिता को ज़्यादा जोर लगाना पड़े, इसलिए मासूम बच्चा साईकिल से उतर कर धक्का लगाने लगा।

शाबास बेटा….बेटा हो तो ऐसा…

वीडियो पर लोग कहते नजर आ रहे कि शाबास बेटा….बेटा हो तो ऐसा… तो किसी ने वीडियो शेयर करते हुए ये कैप्शन लिखा कि- कड़ी धूप में कहीं पिता थक न जाएं इसलिए ये नन्हा मासूम अपने पापा की साईकिल को धक्का लगाता नजर आ रहा है। तो कोई वीडियो को देख कर अपने बचपन के दिनो को याद करता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...