HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra Thar rocks VIN ‘0001’ auction : पहली महिंद्रा थार रॉक्स VIN ‘0001’ की होगी नीलामी , जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Mahindra Thar rocks VIN ‘0001’ auction : पहली महिंद्रा थार रॉक्स VIN ‘0001’ की होगी नीलामी , जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Mahindra Thar rocks VIN '0001' auction: The first Mahindra Thar Rocks VIN '0001' will be auctioned, know when the registration will start

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra Thar rocks VIN ‘0001’ auction : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है पहली थार रॉक्स की नीलामी की जाएगी और सबसे ऊंची बोली से मिलने वाली राशि को सामाजिक कार्य के लिए दान कर दिया जाएगा। कंपनी जीतने वाली बोली की बराबर राशि भी देगी।  सीरीज प्रोडक्शन में बनने वाली पहली महिंद्रा थार की वाहन पहचान संख्या (VIN) ‘0001’ होगी। इसकी खरीद के लिए कल (12 सितंबर) से नीलामी पंजीकरण खोला जाएगा। इस ऑफ-रोड SUV की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी।

पढ़ें :- BYD eMAX 7 Discount : इस सात सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग शुरू , डिस्काउंट का लाभ उठाएं

कंपनी ने पहली महिंद्रा थार 3-डोर की भी नीलामी की गई थी, जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगी थी।

पहली महिंद्रा थार रॉक्स में 0001 VIN होगा और इसमें आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला बैज होगा। नीलामी का विजेता AX7L डीजल ऑटोमैटिक 4×4 थार रॉक्स घर ले जाएगा। वह सात रंग विकल्पों में से चुन सकता है – डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना और स्टील्थ ब्लैक।

महिंद्रा थार रॉक्स में पेट्रोल (2.0-लीटर TGDI mStallion) और डीजल (2.2-लीटर mHawk) दोनों इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। पेट्रोल यूनिट 152PS/330Nm, 162PS/330Nm और 177PS/380Nm ट्यून में उपलब्ध है, जबकि डीजल यूनिट 152PS/330Nm और 175PS/370Nm ट्यून में उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं। SUV में RWD और 4WD दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

पढ़ें :- Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक की सेल में जोरदार उछाल , बिक्री 60,000 के पार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...