HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री ने खोया दिग्गज सितारा, नहीं रहे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और पहले ब्लैक एक्टर Sidney Poitier

इंडस्ट्री ने खोया दिग्गज सितारा, नहीं रहे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और पहले ब्लैक एक्टर Sidney Poitier

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सिडनी पोइटियर (Veteran actor Sidney Poitier) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें,  लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सिडनी के निधन की जानकारी शुक्रवार को बहेमियन फॉरन मिनिस्ट्री (Bahamian Foreign Ministry) के एक अधिकारी ने दी। फिल्मों में अपने महान योगदान के लिए जाने जाने वाले सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) पहले ब्लैक एक्टर थे, जिन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sidney Poitier passed away:  हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सिडनी पोइटियर (Veteran actor Sidney Poitier) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें,  लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सिडनी के निधन की जानकारी शुक्रवार को बहेमियन फॉरन मिनिस्ट्री (Bahamian Foreign Ministry) के एक अधिकारी ने दी। फिल्मों में अपने महान योगदान के लिए जाने जाने वाले सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) पहले ब्लैक एक्टर थे, जिन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं

आपको बता दें, सिडनी के निधन के बाद से फैंस समेत हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बराक ओबामा, अनिल कपूर, अनुपम खेर, ओपरा विनफ्रे, जेफ्री राइट और दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सिडनी पोइटियर के साथ का एक फोटो शेयर कर लिखा, “अपनी दमदार भूमिकाओं और विलक्षण प्रतिभा के धनी सिडनी पोइटियर ने हमें एक साथ लाने के लिए सिनेमा की शक्ति का खुलासा किया। उन्होंने अभिनेताओं की एक पीढ़ी के लिए दरवाजे खोले। मिशेल और मैं उनके परिवार और प्रशंसकों को प्यार भेजते हैं।”

अनुपम खेर 

अनिल कपूर 

ओपरा विनफ्रे 

 

पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...