HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. स्मार्ट गाइज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बॉलीवुड वेब सीरीज MEN INSANE का हुआ शुभारंभ

स्मार्ट गाइज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बॉलीवुड वेब सीरीज MEN INSANE का हुआ शुभारंभ

स्मार्ट गाइज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बॉलीवुड वेब सीरीज MEN INSANE का शुभारंभ हो गया है। शुभ मुहूर्त में गोरखपुर में इसका शुभारंभ प्रदीप शुक्ला क्षेत्रीय महामंत्री भा.ज.पा.,सत्येंद्र सिन्हा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भा.ज.पा, नवीन पांडेय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी,गजेंद्र ब्रिजराज रश्मि गुप्ता एवं विवेक सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। स्मार्ट गाइज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बॉलीवुड वेब सीरीज MEN INSANE का शुभारंभ हो गया है। शुभ मुहूर्त में गोरखपुर में इसका शुभारंभ प्रदीप शुक्ला क्षेत्रीय महामंत्री भा.ज.पा.,सत्येंद्र सिन्हा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भा.ज.पा, नवीन पांडेय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी,गजेंद्र ब्रिजराज रश्मि गुप्ता एवं विवेक सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।

पढ़ें :- रामायण के 'राम' कह दी बड़ी बात, बोले- महाकुंभ एक महायज्ञ,संगम की एक-एक बूंद है अमृत

मुहूर्त में उपस्थित सभी लोगों ने गणेश पूजा कर शूटिंग की शुरुआत की। इस दौरान इस फिल्म के निर्माता शितेन्द्र सिंह और निर्देशक जुनैद आलम भी मौजूद रहे। मुख्य फिल्म में भूमिका में नीतीश मिश्र, पूजा सेन,सूरज सर्राफ़,हर्षि जैसवाल,विवेक पाठक नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला सीजन चार एपीसोड(EPISODS) में पूरा होगा जो दर्शकों को रोमांच से भर देगा। हालांकि इसके रिलीज डेट (RELIESE DATE) की घोषणा अभी नहीं हुई है।

रिपोर्ट—रवि जायसवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...