नई दिल्ली: देशी गर्ल का नाम सुनते ही सबके मन में बस एक ही नाम आता है वो है प्रियंका चोपड़ा इनकी ब्यूटी के दीवाने देश ही नहीं बल्कि पूरी दिउनिया में देखे जा सकतें हैं। हर कोई कंगना जैसी ब्यूटी पाना चाहता है फिर वो नेचरल हो या मेकअप वाली।
आपको बता दें अगर आप प्रियंका जैसी ब्यूटी पाना चाहतीं हैं तो प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो फटा फट मेकअप का तरीका बता रहीं हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ मेकअप टिप्स दिए हैं। उन्होंने लिखा, ‘हो सकता है कि मेरे पास घर की ग्लैम रूटीन में फिजूल खर्च न हो, लेकिन इसने मेरे लिए बहुत काम किया है’ प्रियंका ने बताया मेकअप करने से पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Side Effects of Laser Treatment: अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सोच रही हैं लेजर ट्रीटमेंट कराने के बारे में, तो जान लें होने वाले नुकसान
प्रियंका बे बताया, मैं दिनभर कई लोगों के साथ काम करती हूं, ऐसे में मेकअप करने का ज्यादा समय नहीं मिलता है। ऐसे में आप एक फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और थोड़ा था आंखों के नीचे लगाए, जिससे आपके डार्क सर्कल कवर हो जाएं। इसके बाद अपनी नाक, माथे और गाल और गर्दन पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हुए बेस बना लें।
अब चेहरे के नया लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें, किसी ब्रश की मदद से इसे गाल पर लगाएं। आंखों को खूबरसूरत बनाने के लिए मश्कारा का इस्तेमाल करें। इसके बाद आइब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो को शेप दें। अब अपने लिप्स पर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
मेकअप हो जाने के बाद, आप बालों का बन बना लें और हेयर स्प्रे करें। लास्ट में इयरिंग पहनना न भूलें, ये आपके लुक को कंप्लीट टच देगा।