HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Kiara Advani के टॉपलेस फोटोशूट पर शुरू हुआ बवाल, Photographer Dabboo Ratnani ने दी सफाई कहा-…

Kiara Advani के टॉपलेस फोटोशूट पर शुरू हुआ बवाल, Photographer Dabboo Ratnani ने दी सफाई कहा-…

डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) एक जानें मानें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर (Celebrity Photographer) हैं। डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। इस कैलेंडर फोटोशूट कराने वाली सेलेब्स अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते साल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर फोटोशूट कराया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) एक जानें मानें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर (Celebrity Photographer) हैं। डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। इस कैलेंडर फोटोशूट कराने वाली सेलेब्स अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते साल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर फोटोशूट कराया था।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

जिसके चलते  उन्हे विवादों में रहना पड़ा था। वहीं एक बार फिर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक बार फिर टॉप लेस फोटोशूट कराया। जिसके चले डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) को सफाई देने की जरूरत पड़ गई।

आपको बता दें,  कुछ समय पहले भी कियारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के इंस्टाग्राम से शेयर की गई थी। अब एक इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने इस पर खुलासा करते हुए सफाई दी है और बताया है कि कियारा इस फोटोशूट के लिए टॉपलेस नहीं हुई थीं।

इस तस्वीर में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समंदर किनारे रेत पर लेटी हुई पोज दे रही हैं। इसे ब्लैक एंड व्हाइट लुक देकर और भी सेक्सी और ग्लैमरस बनाया गया है। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद हंगामा मचा था ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


और कहा गया कि कियारा ने इस फोटो के लिए टॉपलेस होकर शूट कराया है लेकिन अब डब्बू रतनानी ने बताया है कि कियारा टॉपलेस नहीं हुई थीं। बल्कि इस तस्वीर को क्लिक ही इस तरह से किया गया था ताकि वो क्रिएटिव लगे।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...