डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) एक जानें मानें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर (Celebrity Photographer) हैं। डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। इस कैलेंडर फोटोशूट कराने वाली सेलेब्स अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते साल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर फोटोशूट कराया था।
Bollywood news: डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) एक जानें मानें सेलेब्रिटी फोटोग्राफर (Celebrity Photographer) हैं। डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। इस कैलेंडर फोटोशूट कराने वाली सेलेब्स अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते साल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर फोटोशूट कराया था।
जिसके चलते उन्हे विवादों में रहना पड़ा था। वहीं एक बार फिर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक बार फिर टॉप लेस फोटोशूट कराया। जिसके चले डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) को सफाई देने की जरूरत पड़ गई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
आपको बता दें, कुछ समय पहले भी कियारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के इंस्टाग्राम से शेयर की गई थी। अब एक इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने इस पर खुलासा करते हुए सफाई दी है और बताया है कि कियारा इस फोटोशूट के लिए टॉपलेस नहीं हुई थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
इस तस्वीर में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समंदर किनारे रेत पर लेटी हुई पोज दे रही हैं। इसे ब्लैक एंड व्हाइट लुक देकर और भी सेक्सी और ग्लैमरस बनाया गया है। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद हंगामा मचा था ।
View this post on Instagram
और कहा गया कि कियारा ने इस फोटो के लिए टॉपलेस होकर शूट कराया है लेकिन अब डब्बू रतनानी ने बताया है कि कियारा टॉपलेस नहीं हुई थीं। बल्कि इस तस्वीर को क्लिक ही इस तरह से किया गया था ताकि वो क्रिएटिव लगे।