HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, अब इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, अब इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ 80 के दशक में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का बेहद फेमस किरदार निभाने वाले समीर खाखर  का निधन (Sameer Khakkar Death) हो गया है। एक से बढ़कर एक किरदार के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर लाखों लोगों की आंखों को नम कर गए। वह 70 साल के थे। उनके भाई गणेश खाखर (Ganesh Khakhar) ने उनके निधन की पुष्टि की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ 80 के दशक में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का बेहद फेमस किरदार निभाने वाले समीर खाखर  का निधन (Sameer Khakkar Death) हो गया है। एक से बढ़कर एक किरदार के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर लाखों लोगों की आंखों को नम कर गए। वह 70 साल के थे। उनके भाई गणेश खाखर (Ganesh Khakhar) ने उनके निधन की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Sherlyn Chopra ने ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में बढ़ाया तापमान, फैंस उनकी इस बोल्डनेस पर हार बैठे दिल

टीवी और फिल्म का जाना-माना नाम रहे समीर खाखर (Sameer Khakkar) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे। आज सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया वो अलविदा कह दिया।

जानें कैसे हुई मौत?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समीर खाखर (Sameer Khakkar) पिछले काफी दिनों से बीमार थे। मंगलवार (14 मार्च) की दोपहर को उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तभी उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गए। समीर खाखर (Sameer Khakkar) के भाई गणेश खाखर (Ganesh Khakhar) ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया और इलाज शुरू किया, लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure)के चलते उन्होंने आज सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।

पढ़ें :- टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव

मुंबई में अकेले रहते थे समीर खाखर

समीर खाखर (Sameer Khakkar) मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। समीर खाखर (Sameer Khakkar) की पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। समीर के अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा।

आखिरी बार ‘फर्जी’ में आए नजर

समीर खाखर (Sameer Khakkar)  अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, ‘परिंदा’, ‘ईना मीना डीका’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ’, ‘अव्वल नंबर’, ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘हम हैं कमाल के’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे।

पढ़ें :- Trishna Roy Miss Teen Universe 2024 : मिस टीन यूनिवर्स 2024 तृष्णा रॉय, बोलीं- मैं बाहर से मॉडर्न और दिल से हूं ट्रेडिशनल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...