समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। आयकर की ये छापेमारी रामपुर, लखनऊ, सीतापुर, मेरठ और गाजियाबाद में हो रही है। ये छापेमारी जौहर ट्रस्ट में की गई गड़बड़ियों को लेकर की गयी है। इस छापेमारी पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है।
UP News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। आयकर की ये छापेमारी रामपुर, लखनऊ, सीतापुर, मेरठ और गाजियाबाद में हो रही है। ये छापेमारी जौहर ट्रस्ट में की गई गड़बड़ियों को लेकर की गयी है। इस छापेमारी पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। भाजपाई इतना याद रखे कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
इन जगहों पर हो रही है छापेमारी
आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से ही छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर की ये छापेमारी आजम खान के करीबियों के यहां भी हो रही है। उधर, इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।
जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया।
आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं।
भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 13, 2023
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद