HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक मामा हैं जिन्होंने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है…मध्य प्रदेश पहुंचे सीएम केजरीवाल का निशाना

एक मामा हैं जिन्होंने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है…मध्य प्रदेश पहुंचे सीएम केजरीवाल का निशाना

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, मध्य प्रदेश में एक मामा है जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। इस मामा पर विश्वास मत करना। अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है। आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोज़गार का इंतज़ाम करेगा। उन्होंने कहा केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन एक-एक गारंटी पूरी करेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) रविवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा, पूरे देश में एक ही पार्टी है AAP जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोज़गार दे सकती है, आपके परिवार का भविष्य बना सकती है। कोई भी एक पार्टी नहीं है, जो आपके पास चुनाव से पहले आकर कह दे कि हमें वोट देना, हम आपके बच्चों के स्कूल बनाएंगे, उन्हें अच्छा भविष्य देंगे।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, मध्य प्रदेश में एक मामा है जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। इस मामा पर विश्वास मत करना। अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है। आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोज़गार का इंतज़ाम करेगा। उन्होंने कहा केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन एक-एक गारंटी पूरी करेगा।

इस दौरान उन्होंने अपनी गारंटी भी बताई। उन्होंने पहली गारंटी गिनाते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली और मुफ़्त बिजली और नवंबर तक सभी बिजली के बिल माफ़ करेंगे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि, शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे। टीचर से केवल शिक्षण का कार्य करवाया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि, गांव-गांव मोहल्ला ​क्लीनिक बनायेंगे। हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल, सभी का मुफ़्त इलाज़ और सभी दवाइयां और जांच मुफ़्त का एलान किया।

 

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...