इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में वापस आने वाले हैं। चोट की वजह से ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से बाहर हो गए थे।
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में वापस आने वाले हैं। चोट की वजह से ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी रिषभ पंत को सौंपी गई थी। इस आइपीएल में धमाकेदार वापसी करने वाले टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ के साथ अय्यर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को इसी महीने श्रीलंका के दौरे पर जाना है। इंग्लैंड में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज खेलने गए हुए हैं। ऐेसे में टीम के कम अनुभवी बल्लेबाजी क्रम को एक खुशखबरी मिली है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में नये खिलाड़ियों की टीम भेजी जा सकती है। जिनके पास कम अनुभव है या इसमें कुछ बिल्कुल नये खिलाड़ी भी हो सकते हैं। इस दौरे पर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन जैसे प्लेयर टीम में शामिल किये जा सकते हैं।