HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा : अखिलेश यादव

इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा, जो लोग परीक्षा देकर आए होंगे वह जानते हैं हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इस सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया है जिससे हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार ना मिल जाए। निवेश के बड़े बड़े आयोजन हुए, बीजेपी के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा। जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो?

By शिव मौर्या 
Updated Date

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो हमें और आपको 4 सौ पार का नारा देकर डरा रहे थे, वो इस बार जान गए हैं कि 4 सौ पार नहीं 4 सौ हार होने जा रही है। पहले 4 चरण से जो वोट पड़ना शुरू हुआ है, आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएगा उनको 140 करोड़ देश की जनता 140 सीटों पर पहुंचा देगी।

पढ़ें :- UP School Closed: नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

उन्होंने आगे कहा कि, ये लोग बड़ी बड़ी बातें कर के हमें आपको गुमराह करते रहे हैं, किसानों से कहा 2022 में आए दोगुनी हो जाएगी, किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई। महंगाई और लागत बढ़ा दी। INDIA गठबंधन ने तय किया है जिस तरह से कारोबारियों का कर्ज माफ हुआ है, आने वाले 4 जून को जब सरकार बनेगी तब गरीबों और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा, जो लोग परीक्षा देकर आए होंगे वह जानते हैं हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इस सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया है जिससे हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार ना मिल जाए। निवेश के बड़े बड़े आयोजन हुए, बीजेपी के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा। जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो?

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, संविधान को बचाने का चुनाव है। जो लोग ये सपना लेकर निकले हैं कि संविधान बदल देंगे, संविधान बदलने वालों को आजमगढ़ की जनता बदल देगी। ये लोग जो कहते हैं शहज़ादे शहज़ादे, इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा। अब जैसा पता लग रहा है, हो सकता है जिस तरह का जनता का मूड है इस बार 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी हार जाए। कोई सीट पीछे नहीं हैं, पूर्वांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया करने का काम करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, ये PDA परिवार जो जुड़ गया है, 4 तारीख को देखना नई फिल्म रिलीज होगी, जो भाजपा वाले बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं ढूंढे जाएंगे। ये अभिनय वाले जो पूरे के पूरे जुटे हुए हैं यहां से लेकर दिल्ली तक आपके अधिकारों को छिन रहे हैं, आपके सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं और बाबा साहब के दिए हुए संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें :- विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक...गोरखपुर में बोले सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...