आज हम आपको एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताएं जो एक्सीडेंट होने पर खुद ही एंबुलेंस को बुला लें। क्यों हैरान रह गए न। जी हां दरअसल आईटीएम गिड़ा गोरखपुर मैकेनिकल सेकेंड ईयर के तीन छात्रों ने एक ऐसा अनोखा हेलमेट बनाया है।
भारत में सबसे अधिक मौतें रोड एक्सीडेंट में होती हैं। इन मामलों में कई मौतें समय से इलाज न मिल पाने या फिर हॉस्टिपल पहुंचने में देरी की वजह से भी होती हैं। आज हम आपको एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताएं जो एक्सीडेंट होने पर खुद ही एंबुलेंस को बुला लें। क्यों हैरान रह गए न। जी हां दरअसल आईटीएम गिड़ा गोरखपुर मैकेनिकल सेकेंड ईयर के तीन छात्रों ने एक ऐसा अनोखा हेलमेट बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुजीत यादव, शुभम कुमार और आदित्य यादव ने मिलकर अपने अपने डिपार्टमेंट के एचओडी विनीत राय के नेतृत्व में एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है। जो सड़क हादसों से जान बचाने में सुरक्षा कवच का काम करेगा। साथ ही हादसे के बाद घायल के परिवार और डॉक्टर को भी कॉल करेगा। इतना ही नहीं यह हेलमेट वायु प्रदूषण से भी बचाएगा।
हेलमेट इस तरह करता है काम
हेलमेट को इस्तेमाल करने के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट में लगे डिवाइस को मोबाइल से कनेक्ट करना होता है। कनेक्ट होने पर हेलमेट में लगा डिवाइस एक्टिव हो जाता है। हेलमेट में एक इमरजेंसी बटन लगा है, जिसे दबाने पर एंबुलेंस डॉक्टर या परिवार के सदस्य के नंबर पर कॉल चला जाता है।
जिससे समय रहते हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हेलमेट में ब्लूटूथ मॉडुल, 3,7 वोल्टेज बैटरी, एयर फिल्टर, रेड इंडिकेटर का यूज किया गया है।