HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत सरकार का बड़ा फैसला, तीन तरह के Online Games पर लगेगा बैन

भारत सरकार का बड़ा फैसला, तीन तरह के Online Games पर लगेगा बैन

भारत में ऑनलाइन गेम्स प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जारी है, ऐसे गेम जिनसे यूजर्स को किसी प्रकार का नुकसान होने या लत लगाने की आशंका हो। उन पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को जानकारी दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन गेम्स प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है।  ऐसे गेम जिनसे यूजर्स को किसी प्रकार का नुकसान होने या लत लगाने की आशंका हो, उन पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऑनलाइन गेमिंग (online games) को लेकर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें 3 तरह के खेलों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पढ़ें :- जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला CEO व अध्यक्ष नियुक्त, अनिल कुमार लाहोटी की लेंगी जगह

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश-विदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ऑनलाइन गेम्स की लत के कारण बच्चों या किसी व्यक्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑनलाइन गेम जिनमें सट्टेबाजी शामिल है, या जिनसे यूजर्स के लिए खतरा हो या फिर जिनकी युवाओं को लत लग रही हो। उन्हें भारत में बैन किया जाएगा। फिलहाल प्रतिबंध को लेकर अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गयी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...