भारत में ऑनलाइन गेम्स प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जारी है, ऐसे गेम जिनसे यूजर्स को किसी प्रकार का नुकसान होने या लत लगाने की आशंका हो। उन पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को जानकारी दी है।
नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन गेम्स प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे गेम जिनसे यूजर्स को किसी प्रकार का नुकसान होने या लत लगाने की आशंका हो, उन पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऑनलाइन गेमिंग (online games) को लेकर एक रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें 3 तरह के खेलों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश-विदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ऑनलाइन गेम्स की लत के कारण बच्चों या किसी व्यक्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑनलाइन गेम जिनमें सट्टेबाजी शामिल है, या जिनसे यूजर्स के लिए खतरा हो या फिर जिनकी युवाओं को लत लग रही हो। उन्हें भारत में बैन किया जाएगा। फिलहाल प्रतिबंध को लेकर अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गयी है।