1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tiger Shroff Birthday Special: एक्टर नहीं बनना चाहते थे टाइगर श्रॉफ, ऐसे हुआ था बड़ा खुलासा

Tiger Shroff Birthday Special: एक्टर नहीं बनना चाहते थे टाइगर श्रॉफ, ऐसे हुआ था बड़ा खुलासा

 बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का जन्म  2 मार्च 1990 ओ मुंबई में हुआ था. वहीं टाइगर (Tiger Shroff) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं. वो सिर्फ जैकी श्रॉफ (jackie shroff) का बेटा नहीं कहलाना चाहते.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tiger Shroff Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का जन्म  2 मार्च 1990 ओ मुंबई में हुआ था. वहीं टाइगर (Tiger Shroff) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं.  वो सिर्फ जैकी श्रॉफ (jackie shroff) का बेटा नहीं कहलाना चाहते.

पढ़ें :- डीपनेक टॉप में तारा सुतारिया ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, देखते ही फैंस बोले किलर

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, “सफलता पाना उनके लिए आसान नहीं था. मुझे अपने सुपरस्टार डैडी जैकी श्रॉफ jackie shroff की परछाई से निकलने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं अपनी मां आयशा श्रॉफ की तरह हूं और मेरी बहन कृष्णा पापा की तरह. मेरे पापा जैकी श्रॉफ काफी बिंदास हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. वे एक बॉर्न स्टार थे.”

“मैं बहुत फोकस्ड हूं. मुझे अपने पिता के नाम के अलावा खुद की भी एक पहचान सबके सामने बनानी है. मैं सिर्फ जैकी श्रॉफ (jackie shroff) का बेटा नहीं कहलाना चाहता. टाइगर (Tiger Shroff) ने खुद को रेस का घोड़ बताते हुए कहा कि उनके सपने और गोल्स बहुत बड़े हैं. इधर-उधर की चीजों के लिए मेरे पास फालतू टाइम नहीं है.”

बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म के तीन गाने रिलीज हो गए हैं. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.

पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था जो उनकी पहली हिट फिल्म साबित हुई थी. इतना ही नहीं उनकी फिल्म बागी और बागी2 को भी खूब सराहा गया था. वो टैलेंट का फुल पैकेज हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...