HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी को झटका, TMC नेता राजीव बनर्जी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी को झटका, TMC नेता राजीव बनर्जी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले वहां पर सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने खड़ी हैं। वहीं, भाजपा सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में जुटी है। लिहाजा, एक के बाद एक सत्ताधारी पार्टी के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को ममता बनर्जी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

ममता बनर्जी सरकार में फॉरेस्ट मिनिस्टर राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं इस अवसर को पाने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। वहीं, राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद कई तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं हैं।

चर्चा हैं कि जल्द ही वह भी भाजपा का दामन थाम लेंगे। हालांकि, उनकी तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 जनवरी व गृह मंत्री अमित शाह के 30 जनवरी के दौरों के से भाजपा के मिशन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहीं, भाजपा महासचिव व राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय चालीस से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया है।

 

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...