Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care:चेहरे को ग्लोईंग और खूबसूरत बनाने के लिए घर में बनाए ये ऑरेंज पील फेस स्क्रब , लगाने से होंगे ये फायदे

Skin Care:चेहरे को ग्लोईंग और खूबसूरत बनाने के लिए घर में बनाए ये ऑरेंज पील फेस स्क्रब , लगाने से होंगे ये फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Skin Care: त्वचा का चमकना और सुंदर दिखना बहुत ज्यादा जरूरी है। वैसे तो चेहरे को खूबसूरत और चमक लाने के लिए कई प्रोडक्ट बाजार में आसानी से मिल रहे है। मार्केट में मिलने वाले प्रोडेक्ट से कई गुना बेहतर घरेलू और देशी नुस्खे होते है क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल होते है।

पढ़ें :- Home Remedies: अगर वैक्स कराते समय जल जाए स्किन तो फौरन फॉलो करें ये घरेलू उपचार

सुंदर और दमकता हुआ बनाने के लिए संतरे के छिलके का स्क्रब

इसमें किसी तरह का केमिकल मौजूद नहीं होता जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए। कई महिलाएं  चेहरे पर लगाने के लिए किसी तरह का रिस्क नहीं लेती। ऐसे में वो घरेलू चीजों से बनी चीजों और प्रोडक्ट पर ही विश्वास करती है। आज हम आपको चेहरे को सुंदर और दमकता हुआ बनाने के लिए संतरे के छिलके का स्क्रब बताने जा रहे है।

जिससे न सिर्फ आपके चेहरे पर चमक आएगी बल्कि दाग धब्बे भी दूर होंगे।संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होता है। संतरे के छिलके का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

फिर आप फिर आप इसमें लगभग दो संतरों के छिलकों को पीसकर डालें। इसके बाद आप इसमें लगभग दो से तीन चम्मच दही डालें। फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आपका ऑरेंज पील फेस स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है।

ऐसे चेहरे पर लगाए ऑरेंज पील फेस स्क्रब 

ऑरेंज पील फेस स्क्रब को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
फिर आप इसको अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे पर पांच से सात  मिनट तक मसाज करें। ध्यान रहे कि इस फेस स्क्रब को आप आंखों के आस पास के दायरे को छोड़ कर लगाएं।फिर आप चेहरे को कॉटन पैड और पानी की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें।बेहतर परिणाम के लिए आप इस स्क्रब का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा निखरा और साफ नजर आने लगेगा।

पढ़ें :- Blackheads Remove tips: जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान, अपनाएं ये जबरदस्त घरेलू नुस्खे

 

Advertisement