HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आशा और साहस के प्रतीक के रूप में करेंगे टोक्यो ओलंपिक का आयोजन

आशा और साहस के प्रतीक के रूप में करेंगे टोक्यो ओलंपिक का आयोजन

By शिव मौर्या 
Updated Date

टोक्यो। जपान के प्रधानमंत्री ने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक को लेकर अपनी बात दोहराई है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक को लेकर अपना ढृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। सुगा ने कहा है कि हम ओलंपिक का आयोजन आशा और साहस के रूप में करेंगे। इसके लिए हम ढृढ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक का आयोजन कोरोना वायरस के खिलाफ मानव के जीत का प्रतीक होगा।

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार

वहीं, बीते बुधवार को ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर सब्र रखने को कहा था। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक के आयोजन के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और इस पर काम कर रहे हैं कि इसका आयोजन किस प्रकार से किया जाए।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन तय समय के अनुसार पिछले साल होना था लेकिन कोविड.19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जापानी आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसे इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच करने का फैसला किया।

 

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...