HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Tour Beautiful Countries In Low Budget : कम बजट में देंखे इन देशों के नजारे , करें सैर

Tour Beautiful Countries In Low Budget : कम बजट में देंखे इन देशों के नजारे , करें सैर

देश दुनिया की सैर करने की ख्वाहिश रखने वाले प्रकृति प्रेमी लोगों को दुनिया की कुछ जगहों की सैर जरूर करना चाहिए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tour beautiful countries in low budget : देश दुनिया की सैर करने की ख्वाहिश रखने वाले प्रकृति प्रेमी लोगों को दुनिया की कुछ जगहों की सैर जरूर करना चाहिए। कम बजट में दुनिया के कुछ देशों की सैर हो सकती है। इन देशों में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, दूर तक फैले रेगिस्तान ,वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग जैसी कई एक्टिविटी को सैलानी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पढ़ें :- यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटाई गई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

मोरक्को
बता दें मोरक्को, अफ्रीका में सबसे खूबसूरत देशों में शामिल है। जहां जाकर आप अपनी छुट्टियों को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, दूर तक फैला रेगिस्तान को सोचकर आपको शायद नॉर्मल जगह की फीलिंग आए, लेकिन यहां पहुंचकर आपको इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगेगा। आप यहां माराकेच, सहारा रेगिस्तान, एस्सौइरा, कैसाब्लांका, शेफचौएन और टंगियर घूमने जा सकते हैं।

श्रीलंका
श्रीलंका की प्राकृतिक सुंदरता सबका मनमोह लेती है। यहां धूमना फिरना सस्ता भी है, तो आप यहां भी अपने हनीमून की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां आकर आप विंड सर्फिंग, कयाकिंग, बोटिंग, वाटरस्कीइंग, स्कूबा डाइविंग जैसी कई एक्टिविटीज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वैसे श्रीलंका खासतौर से अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। यहां के बीच भी बेहद खूबसूरत और साफ-सुथरे हैं। जहां पार्टनर के साथ बैठकर आप घंटों एन्जॉय कर सकते हैं।

तुर्की की सैर
तुर्की भी दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है। ये देश हनीमून ही नहीं अब प्री-वेडिंग शूट के लिए भी पॉपुलर हो रहा है। यहां घूमने वाली जगहों की भरमार है। उससे भी अच्छी बात कि हर तरह के टूरिस्ट यहां आकर एन्जॉय कर सकते हैं। मतलब नेचर लवर्स से लेकर एडवेंचर लवर्स हर एक के लिए यहां ढ़ेरों ऑप्शन्स हैं। समुद्र किनारे पर बसा ये देश सनसेट के लिए भी फेमस है।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...