HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में दर्दनाक हादसा: पुरानी बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिरा, पांच की मौत, कई घायल

मथुरा में दर्दनाक हादसा: पुरानी बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिरा, पांच की मौत, कई घायल

मथुरा के वृंदावन में बांके बिहार मंदिर के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पर एक पुरानी बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया। इस हादसे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, ज​बकि कई लोगों की मलबे में दबने से घायल होने की सूचना है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मथुरा के वृंदावन में बांके बिहार मंदिर के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पर एक पुरानी बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया। इस हादसे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, ज​बकि कई लोगों की मलबे में दबने से घायल होने की सूचना है। हादसा उस समय हुआ जब वहां से दर्शनार्थी निकल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुआ। यहां भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी पुरानी बिल्डिंग अचानक से धराशायी हो गई। बिल्डिंग गिरने से रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

इस हादसे के बाद वहां पर चीख पुकान मच गयी। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। एंबुलेंस न पहुंचने पर उन्हें तत्काल ई रिक्शा की मदद से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं कई लोगों घायल हुए हैं। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है।

 

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...