HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस और कार के बीच टक्कर, 25 की मौत

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस और कार के बीच टक्कर, 25 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर यात्रियों से भरी बस एक कार में टक्कर मार दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर यात्रियों से भरी बस एक कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बस और कार दोनों गहरे पानी में गिर गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया समा (SAMAA) ने दी है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दिआमेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेर खान ने बताया कि उनकी टीम ने वाहनों से 25 शव निकाले, जबकि 15 घायलों को इलाज के लिए चिलास के एक अस्पताल में भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि, यात्रियों से भरी बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी। यह हादसा दिआमेर के नजदीक सटियाल चेकपोस्ट के पास हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं। इस बीच, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ जरदारी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...