HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. MAMI Film Festival में नेहा धूपिया ने अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को दी श्रद्धांजलि, शेयर की तस्वीर

MAMI Film Festival में नेहा धूपिया ने अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को दी श्रद्धांजलि, शेयर की तस्वीर

नेहा धूपिया ने ‘मामी फिल्म फेस्टिवल’ में अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी. ‘मामी फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कई मशहूर कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान से लेकर भुवन बाम तक ग्लोबल एक्ट्रेस ने इस फेस्टिवल में धमाकेदार एंट्री की.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: नेहा धूपिया ने ‘मामी फिल्म फेस्टिवल’ में अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी. ‘मामी फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कई मशहूर कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान से लेकर भुवन बाम तक ग्लोबल एक्ट्रेस ने इस फेस्टिवल में धमाकेदार एंट्री की। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी MAMI फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं।

पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना

इस बीच वह अपने ससुर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को भी याद करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। नेहा ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि खेल जगत में जब खिलाड़ियों की मौत होती है तो उनके साथी खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। बिशन सिंह बेदी अंगद बेदी के पिता और नेहा धूपिया के ससुर थे।

उनके निधन की खबर से क्रिकेट और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। शाहरुख खान से लेकर सनी शेट्टी तक सभी ने उनके निधन पर शोक जताया है। पिता के निधन के बाद अंगद बेदी काफी दुखी हैं। अंगद का अपने पिता के साथ एक खास रिश्ता था। वह अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।


आपको बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है। वह इसी साल अगस्त में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी भी नजर आये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...