HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई करने वाले डीएम की दो साल प्रतिनियुक्ति बढ़ी

UP: सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई करने वाले डीएम की दो साल प्रतिनियुक्ति बढ़ी

By शिव मौर्या 
Updated Date

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह को योगी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति को दो साल और बढ़ा दिया है। बता दें कि, 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिक्किम कैडर के हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

पिछले छह वर्षों से वह यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं, सरकार ने दो साल उनकी प्रतिनियुक्ति को और बढ़ा दिया है, जिसके बाद वह 14 फरवरी 2023 तक यूपी में ही बने रहेंगे। बता दें कि, सपा शासनकाल में वह यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे।

डीएम रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुमाार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया गया है। गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...