नई दिल्ली। पाकिस्तान को फिर एक बड़ा झटका लगा है। इस बार संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में पंजीकृत एयरलाइंस से सफर नहीं करने की बात कही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले पाकिस्ताान एयरलाइंस में फर्जी पायलटों की होने की खबर सामने आई थी।
बताया जा रहा है कि इसके मद्देनजर यूएन ने यह चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (यूएनएसएमएस) द्वारा एक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है ‘सिविल एविएशन अथॉरिटी’ (सीएए) पाकिस्तान की फर्जी लाइसेंस को लेकर जारी जांच के चलते, पाकिस्तान में पंजीकृत एयर ऑपरेटरों के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी जा रही है।’
बता दें कि, पाकिस्तानी विमानन सेवा पिछले साल कराची में हुए विमान हादसे के बाद विवादों में आई थी। खुद देश के मंत्री ने यह दावा किया था कि देश में बड़ी संख्या में पायलटों के पास लाइसेंस फर्जी हैं। केवल इतना ही नहीं संसद में भी माना गया था कि तस्करी जैसे अपराधों में एयरलाइन स्टाफ पकड़ा जाता रहा है।