लखनऊ। पूर्ववर्ती सपा सरकार में करोड़ों रुपयों की लूट करने वाली आर.क्यूब. ग्रुप ऑफ कम्पनीज पर योगी सरकार में भी अफसरों की मेहरबानी जारी है। आर.क्यूब. ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है, जिसको लेकर कई सवाल भी उठे हैं। भाजपा के विधायक पल्टूराम ने भी मुख्य सचिव को बीते माह पत्र लिखकर कम्पनीज की लूट खसोट के बारे में अगवत कराया था लेकिन इसके बाद भी इस कंपनी को संचालन करने वाले मुख्य आरोपी और कम्पनीज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि कंपनी का संचालन महेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया जाता है, जिसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमा भी दर्ज थे। इसके बाद भी इस कम्पनीज पर अफसरों की मेहरबानी जारी है। सूत्रों की माने तो इस कम्पनीज के मालिक के ऊपर दर्जनभर ब्यूरोक्रेटस और नेताओं का संरक्षण है, जिसके कारण इसके ऊपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
सूत्रों की माने तो जालसाज अफसरों और नेताओं को सारी सुख सुविधाएं देश के साथ विदेश भी उपलब्ध कराता है। हाल में ही भाजपा विधायक पल्टूराम ने आर.क्यूब. ग्रुप ऑफ कम्पनीज को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ईओडब्ल्यू जांच की मांग की थी।
सूत्रों की माने तो आनन फानन में ईओडब्ल्यू ने इसकी जांच भी शुरू की थी लेकिन जालसाज और ब्यूरोक्रेटस के गठजोड़ में जांच भी ठंडे बस्ते में डाली जा रही है। इससे सवाल उठता है कि क्या पिछली सरकारों की तरह ही योगी सरकार में भी भ्रष्ट अफसरों और जालसाजों का गठजोड़ जारी रहेगा। जल्द ही पर्दाफाश की टीम इस पूरे भ्रष्टाचार में शामिल अफसरों और नेताओं के नामों का खुलासा सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने करेगी।