HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Uniform Civil Code : नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में किसी भी कीमत पर नहीं लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

Uniform Civil Code : नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में किसी भी कीमत पर नहीं लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि हमारे प्रदेश में किसी भी कीमत पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) नहीं लागू होगी। मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के एक प्रतिनिधिमंंडल को इस बारे में आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  से भेंट की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि हमारे प्रदेश में किसी भी कीमत पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) नहीं लागू होगी। मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के एक प्रतिनिधिमंंडल को इस बारे में आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  से भेंट की। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे।

पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board)  के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से यह आग्रह भी किया कि वह अपने स्तर से यह प्रयास करें कि देश में भी यह लागू नहीं होने पाए। अल्पसंख्यक समाज के हितों का ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्‍वासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया कि वह इस दिशा में प्रयास करेंगे। नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल काेड के संबंध में आरंभ से ही उनकी स्पष्ट राय रही है। प्रतिनिधिमंडल में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सदस्य, मौलाना ओबेदुल्लाह असदी, मौलाना अतिकउर रहमान बस्तवी, मौलाना बद्र अहमद तथा मौलाना अनिसउर रहमान कासिमी शामिल थे।

बता दें कि हाल ही में दो बार सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)  पर प्रतिक्रिया मांगी थी, लेकिन वे सवालों को टाल गए थे। मालूम हो कि उसी के आस-पास की तारीख में विपक्षी एकता की बैठक भी तय थी, जिसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्‍यमंत्री इसी को देखते हुए यूसीसी (UCC)   पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...