UP AQI: यूपी में दिवाली से ठीक पहले कई शहरों में हवा और दूषित हो गयी है। तापमान में गिरावट के साथ राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। वहीं, दिवाली तक वायु प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है।
UP AQI: यूपी में दिवाली से ठीक पहले कई शहरों में हवा और दूषित हो गयी है। तापमान में गिरावट के साथ राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। वहीं, दिवाली तक वायु प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है।
बता दें कि 101-200 एक्यूआई के क्षेत्रों में फेफड़े, दमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। 201-300 एक्यूआई के क्षेत्रों में सामान्य रोगियों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसके अलावा 301-400 एक्यूआई के क्षेत्रों में सामान्य लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि जितना तापमान गिरेगा, उतना एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ेगा। तेज हवा नहीं चलने से यह प्रक्रिया स्वाभाविक है।
प्रमुख शहरों के इन इलाकों में एक्यूआई 100 के पार
आगरा: संजय पैलेस 174 एक्यूआई, आवास विकास कॉलोनी 138 एक्यूआई, शाहजहां गार्डेन 127 एक्यूआई, शास्त्रीपुरम 103 एक्यूआई
गाजियाबाद: इंदिरापुरम 159 एक्यूआई, लोनी 354 एक्यूआई, संजय नगर 200 एक्यूआई, वसुंधरा 132 एक्यूआई
कानपुर: किदवई नगर 113 एक्यूआई, कल्याणपुर 140 एक्यूआई, नेहरू नगर 121 एक्यूआई
लखनऊ: गोमती नगर 137 एक्यूआई, आंबेडकर यूनिवर्सिटी 119 एक्यूआई, सेंट्रल स्कूल 160 एक्यूआई, कुकरैल 104 एक्यूआई, लालबाग 130 एक्यूआई, तालकटोरा 180 एक्यूआई,
मेरठ: गंगा नगर 128 एक्यूआई, जय भीम नगर 244 एक्यूआई, पल्लवपुरम 187 एक्यूआई,
नोएडा: सेक्टर 125- एक्यूआई 192, सेक्टर 62- एक्यूआई 245, सेक्टर 1- एक्यूआई 180, सेक्टर 116- एक्यूआई 212
प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू एनआईटी- एक्यूआई 183, नगर निगम- एक्यूआई 185
वृंदावन: ओमेक्स इटर्निटी- एक्यूआई 103