HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BREAKING: शारदीय नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गा​इडलाइन

UP BREAKING: शारदीय नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गा​इडलाइन

UP BREAKING: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा कम होता जा रहा है। यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। सीएम योगी (CM Yogi) ने इसको लेकर समीक्षा बैठक की है। इस समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने शारदीय नवरात्रि विजयादशमी, दशहरा तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गाइडलाइंस जारी की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP BREAKING: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा कम होता जा रहा है। यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। सीएम योगी (CM Yogi) ने इसको लेकर समीक्षा बैठक की है। इस समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने शारदीय नवरात्रि विजयादशमी, दशहरा तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गाइडलाइंस जारी की है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

इसमें कहा गया है कि इस दौरान कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने निर्देश जारी निर्देशों में कहा है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इससे सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो।

नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए और उनका आकार छोटा रखा जाए। इसके साथ ही जहां पर आयोजन किया जा रहा है, वहां उसकी क्षमता से ज्यादा लोग न एकत्र हों। मूर्ति विसर्जन के दौरान छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए।

इसके साथ ही कहा गया कि विसर्जन के दौरान अधिक लोग न हो और इस दौरान कोविड के नियमों का पालन किया जाए। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवसर पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए।

पढ़ें :- Lucknow School Closed: कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित...डीएम ने जारी किया आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...