HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मंत्री संजीव बालियान के विरोध के बाद भाजपा कार्यकर्ता और किसानों के बीच झड़प, तीन घायल

यूपी: मंत्री संजीव बालियान के विरोध के बाद भाजपा कार्यकर्ता और किसानों के बीच झड़प, तीन घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सोरम गांव में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों की आपस में भिड़ंत हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों की बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

बताया गया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को मुजफ्फरनगर के गांव सोरम में एक रस्म तेरहवीं में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान मंत्री के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गयी। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें :- नौतनवा:अरदास कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई गुरु नानक जयंती

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए।

किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो। इन कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांववाले?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...