उत्तर प्रदेश में पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में प्रथम चरण के होने वाले मतदान से कुछ घंटे पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश से प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी ने इस संदेश में कहा था कि अगर मतदाताओं ने गलती की तो यूपी को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में प्रथम चरण के होने वाले मतदान से कुछ घंटे पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश से प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी ने इस संदेश में कहा था कि अगर मतदाताओं ने गलती की तो यूपी को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।
सुनें योगी का वीडियो संदेश
उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों… pic.twitter.com/voB37uA3uV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
जयंत का योगी को जवाब
उनके इस वीडियो संदेश पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटवार करते हुए लिखा कि तीनों राज्यों की प्रति व्यक्ति आय यूपी से ज्यादा है। योगी के वीडियो संदेश पर जयंत ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू – कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगुने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है।
उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू – कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है…. https://t.co/ls39QP8e8s
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के गुरुवार को पहले चरण के मतदान के मौके पर योगी ने वीडियो संदेश जारी कर राज्य के मतदाताओं को आगाह किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘यदि गलती की तो कश्मीर, केरल और बंगाल बन जाएगा यूपी।’ करीब छह मिनट के वीडियो संदेश में योगी ने कहा, ‘जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है वो सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए। सावधान रहिए, आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपका वोट मेरे पांच वर्ष की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही। यह भी ध्यान रहे कि ये वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा। जय-जय श्री राम’।