HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने पांच बीघा गेंहू की फसल को किया नष्ट

यूपी: कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने पांच बीघा गेंहू की फसल को किया नष्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार कृषि कानूनों से किसानों को फायदे गिना रही है। इस बीच बिजनौर के एक किसान ने अपनी खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने ये कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि किसान ने अपनी छह बीघे की गेंहू की फसल को कोा बर्बाद कर दिया है। किसान का कहना है कि, जब फसलों के सही दाम नहीं मिलेंगे तो उसे पैदा क्यों किया जाए?

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिजनौर की चांदपुर तहसील के कुलचाना गांव के सोहित अहलावत अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, हाल में ही किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की थी कि वे आंदोलन को महत्व दें। इसके लिए यदि उन्हें अपनी फसल को बर्बाद करना पड़ता है तो करें।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में करीब तीन महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है। पश्चिमी यूपी में जगह-जगह कानूनों के विरोध में किसान पंचायतें हो रही हैं। चांदपुर तहसील के गांव कुलचाना निवासी किसान सोहित कुमार ने शनिवार की सुबह ट्रैक्टर व हैरो लेकर पांच बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं व जौ की फसल की जुताई कर दी। वहीं, इसका ​वीडियो वायरल होते हुए प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...