HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा-बुर्के से भी दिलायेंगे मुक्ति

यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा-बुर्के से भी दिलायेंगे मुक्ति

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सदर विधायक और योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला एक बाद फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पहनने के ऊपर टिप्पणी की है। उन्होंने बुर्के पहनने की प्रथा को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा करार दिया है तथा इसके साथ साथ मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से अजादी दिलाने की बात भी कही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सदर विधायक और योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला एक बाद फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पहनने के ऊपर टिप्पणी की है। उन्होंने बुर्के पहनने की प्रथा को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा करार दिया है तथा इसके साथ साथ मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से अजादी दिलाने की बात भी कही है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

बीतें मंगलवार को ही विधायक चर्चा में थे उन्होंने लाउडस्पीकर से होने वाले अजान से परेशानी की बात कहते हुए बलिया डीएम को पत्र लिखा था। बुधवार को संवाददाताओं से शुक्ल बात कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और यह अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं।

लाउडस्पीकर से अजान और अब बुर्के को लेकर बयान से पहले भी आनंद स्वरूप शुक्ल अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कहा था कि तड़के चार बजे अजान शुरू हो जाती है और इसके बाद चंदे को लेकर चार से पांच घंटे सूचना प्रसारित की जाती है। इसके कारण उन्हें पूजा-पाठ, योग, व्यायाम व शासकीय कार्य के निर्वहन में दिक्कत आती है।

मंत्री ने कहा कि आम लोग डायल 112 पर कॉल कर मस्जिद में लगाये गये लाउडस्पीकर के कारण हो रही दिक्कत की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को जो पत्र लिखा है, उस पर कार्रवाई होगी। शुक्ल ने कहा कि अगर उनके पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह आगे कदम उठाएंगे।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...