HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा रामलला का मंदिर : कंगना रनौत

देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा रामलला का मंदिर : कंगना रनौत

रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या (Ayodhya) पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि आखिरकार राम लला का मंदिर (Ram Lalla Temple) बन गया है। यह हिंदुओं (Hindus) का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

यूपी। रामलला का आशीर्वाद लेने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) गुरुवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंची। जहां उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन और पूजन किए।  इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। कंगना ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान के दर्शन और पूजन किए।  कंगना ने राम मंदिर (Ram Mandir) के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि आखिरकार राम लला का मंदिर (Ram Lalla Temple) बन गया है। यह हिंदुओं (Hindus) का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है । जिसमें बताया है कि कितने सारे लोगों महान लोगों की तो इस मंदिर को देखने के लिए जान भी चली गई है। कितने सारे हमारे कारसेवकों ने जान दी है, कितने लोगों ने इस केस को लड़ा है ।

ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार (Modi Government )और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की वजह से संभव हो पा रहा है। कंगना रनौत ने कहा कि ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है। ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा। हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा। इस दौरान मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियर उन्होंने राम मंदिर और उससे जुड़ी एक-एक बात को काफी बारीकी से समझाते हुए नजर आए। कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों के सामने इस मंदिर को बनता हुआ देख रहे हैं। इस मंदिर के लिए हिन्दुओं ने सदियों तक संघर्ष किया है।

कंगना ने की तारीफ

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

कंगना ने कहा कि आखिरकार इस भूमि पर हमारे जो सबसे बड़े नायक, हमारे पूजनीय श्रीराम जहां पैदा हुए हैं। जो उनकी जन्मभूमि है। जहां सीता जी की रसोई थी। जहां राजा दशरथ का महल था। जिस जमीन से करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। वहां एक भव्य मंदिर बन रहा है। ऐसा भव्य मंदिर देखेंगे जिसकी सदियों-सदियों हिन्दू कामना करते आए हैं।

कंगना ने मंदिर की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारे देश का भव्य चिन्ह बनेगा, पूरे विश्व में हमारे सनातक संस्कृति का प्रतीक बनेगा। ये दिन 22 जनवरी को आ रहा है जब प्रधानमंत्री जी यहां आएंगे और मेरी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की भूमिका है जो भारतीय वायुसेना पर आधारित है उसके लिए हम आए हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...