HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा-अब युवा BJP को बेरोज़गार करेगा

UP News: अखिलेश यादव ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा-अब युवा BJP को बेरोज़गार करेगा

'भाजपा सरकार जिन निवेशकों के भरोसे उप्र के निजी क्षेत्र में रोज़गार देने का झूठा दावा कर रही है, वो तो स्वयं लापता है और रही बात सरकारी नौकरी की तो पहले संविदावालों का ही समायोजन करके दिखा दें। अब युवा भाजपा को बेरोज़गार करेगा'। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्सी हराओ भााजपा हटाओ का भी नारा दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भाजपा सराकर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा कर रही है। ऐसे में अब युवा भाजपा को बेरोजगार करेगा। इससे पहले भी अखिलेश यादव बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भाजपा सरकार जिन निवेशकों के भरोसे उप्र के निजी क्षेत्र में रोज़गार देने का झूठा दावा कर रही है, वो तो स्वयं लापता है और रही बात सरकारी नौकरी की तो पहले संविदावालों का ही समायोजन करके दिखा दें। अब युवा भाजपा को बेरोज़गार करेगा’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्सी हराओ भााजपा हटाओ का भी नारा दिया है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

वहीं, रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...