HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मंच पर भड़के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली, जानिए क्या है पूरा मामला

UP News: मंच पर भड़के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली, जानिए क्या है पूरा मामला

बसपा सांसद कुंवर दानिश अली अमरोहा में कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही ​भड़क गए। इस दौरान भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो भी मंच पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भारत माता जय के नारे के बाद दानिश अली भड़क गए। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो पर तेजी से वायरल हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali) अमरोहा में कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही ​भड़क गए। इस दौरान भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) भी मंच पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भारत माता जय के नारे के बाद दानिश अली भड़क गए। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो पर तेजी से वायरल हो रही है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

बताया जा रहा है कि, अमरोहा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत देशभर के 508 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना तैयार की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भी आमंत्रित किया गया था। वो मंच पर मौजूद थे।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संबोधन समाप्त होने के बाद जैसे ही भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) ने अपना भाषण शुरू किया। बताया जा रहा है कि, इस दौरान उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जैसे ही भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद समर्थकों ने भी भारत माता के जय के नारे लगाए। इस दौरान वहां बसपा सांसद अपनी सीट से उठ गए और विरोध करने लगे। इसके बाद वहां पर नारेबाजी शुरू हो गयी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बसपा सांसद और भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) के बीच मंच पर विवाद भी देखने को मिला। इसके बाद दोनों नेताओं में काफी देर तक बहस होती रही। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

सांसद बोले-ये भाजपा का कार्यक्रम नहीं
इस मामले में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali)  का कहना है, कार्यक्रम में मौजूद लोग कार्यक्रम को भाजपा का बनाने में लगे थे। हमने उसका विरोध किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...