HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना, कहा-गन्ना एवं चीनी उद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा

UP News: फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना, कहा-गन्ना एवं चीनी उद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा

आज गन्ना एवं चीनी उद्योग नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज सबसे ज्यादा ग्रीन इंधन एथेनॉल के माध्यम से देने का काम हमारी शुगर इंडस्ट्री और हमारे किसान कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, प्रदेश में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना का लाभ 2.60 करोड़ अन्नदाता किसानों को दिया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि, डबल इंजन की भाजपा सरकार (BJP government) में प्रदेश के अन्नदाता किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

आज गन्ना एवं चीनी उद्योग नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज सबसे ज्यादा ग्रीन इंधन एथेनॉल के माध्यम से देने का काम हमारी शुगर इंडस्ट्री और हमारे किसान कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का लाभ 2.60 करोड़ अन्नदाता किसानों को दिया जा रहा है। योजान्तर्गत विगत साढ़े 3 वर्षों में ₹51 हजार करोड़ से अधिक राशि किसानों के बैंक खाते में पहुंचाई गई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एक नया रिकॉर्ड भी बना रहा है…विगत 6 वर्षों में अन्नदाता किसानों के बैंक खाते में गन्ना मूल्य के भुगतान की ₹2 लाख करोड़ की राशि पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसान को समय पर बीज, खाद, तकनीक व खेत को पानी मिले और समय पर उसकी उपज का उचित दाम मिल जाए… हमारा अन्नदाता किसान तो यही चाहता है। साथ ही कहा कि, हमारे अन्नदाता किसानों के पुरुषार्थ का ही परिणाम है कि आज वह प्रति हेक्टेयर 10 टन अतिरिक्त गन्ना उत्पादन करने में सफल हुआ है। साथ ही, प्रदेश में 8 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर गन्ना का दायरा बढ़ा है।

 

पढ़ें :- प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा-हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं RSS-BJP के लोग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...