HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: लखनऊ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जानिए 2024 को लेकर क्या बन रही रणनीति?

UP News: लखनऊ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जानिए 2024 को लेकर क्या बन रही रणनीति?

लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीति में तीसरे मोर्च की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर आगे आ रहे हैं और लागातर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल एक मंच पर आने की कोशिश में जुट गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इसको लेकर ​विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। सोमवार को नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) से मुलाकात की थी, जिसके बाद वो यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद हैं।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

लखनऊ में दोनों नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनेगी। दरअसल, लोकसभा की 543 सीटों में से अकेले यूपी और बिहार से 120 सीटें जाती हैं। नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव बिहार के दिग्गज नेता हैं। वहीं, अखिलेश यादव यूपी की सियासत के एक बड़े चेहरे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार बीजेपी खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर शहर में लगाया, राहुल सिंह बोले-भेदभाव से ऊपर उठकर बनाए रखेंगे भाईचारा

राहुल गांधी और केजरीवाल से भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी मुलाकात की थी। बताया जा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये मुलाकात बेहद ही अहम है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...